गुरुवार, 20 सितंबर 2007

बे-वफ़ाई का दर्द (प्यार ना करीयों)

हमनें भी किसी से प्यार किया हैं,
राहों में खडे इंतजार किया है,
भुल उनकी नही,भुल हमारी है,
क्यूं कि उन्होंने हमसे नहीं,
हमने उनसे प्यार किया है!
---------******---------

आज दूर से ही कोई सलाम कर गई,
अपनी यादों को गुलाम कर गई,
अपनी जिंदगी गिरवी रख कर खरीदा था जिसे,
आज वो ही मुझे नीलाम कर गई!!!!!!
----------******------------------

लहरों से मिलकर ना वो बह सके ना हम,
1 दूजे के दिल में न वो रह सके ना हम,
जीत लेते आसमान एक दिन........
लेकिन पलकों कॊ खामोशी को लब्जों में न वो कह सके न हम!!!!
-----------************-----------------------

इश्क से मिली है जो तन्हाईंया हमें कैसे उनका दर्द बयां करेंगे?
1 से ही मोहब्ब्त इतनी कर ली अब किसी और से मोहब्ब्त क्या करेंगे?
----------------**********-----------------------

कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड दिया,
पडा जब वक्त तो अपनों ने साथ छोड दिया,
कसम खायी थी सितारों ने साथ देने की,
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड दिया......
------------*********---------------------

खामोश पलकों से जब आंसू आते हैं,
आप क्या जानों आप हमें कितना याद आते हैं
आज भी उसी मोड पे खडे हैं,
जहां आपने कहा था"तुम ठहरो हम आते हैं”.........
------------*************---------------------

अगर हम 1 आंसू होते तो आपकी आंखो से होकर आपके गालों पर मरना पसंद करते,
और आप मेरी आंखो के आंसू होते तो वादा है हम जिंदगी भर न रोते.....
----------------************************--------------------------

तन्हाईंयों के सागर में तन्हा हमें छोड गई,
जाने के बाद इक अजीब रिश्ता जोड गई,
खुद को सताने का शौक था इतना,
दिल लगा के हमारा दिल अपना तोड गई..........
----------***********--------------------

मोहब्ब्त का अजीब कारोबार हमनें किया,
वो बे-वफ़ा सही पर प्यार हमनें किया,
अगर वो छोड जाए तो मत कहो बुरा उनकों,
कसूर उनका नही,ऎतबार हमनें किया..........
-------------*********----------------

सोचा इस कदर उनकों भुल जाऎंगे,
देख कर भी अनदेखा कर जाऎंगे,
पर जब जब सामने आया उनका ये चेहरा,
सोचा इस बार देख ले,अगली बार भुल जाऎंगे.
----------********------------------

2 टिप्‍पणियां:

शिवानी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
शिवानी ने कहा…

parth agar ye sab tumhari creation hai to tumhey bahut bahut badhai...tum bahut bahut achcha likhte ho...pehli line se last line tak sabhi kuch lajawab likha hai..keep it up...good...