शुक्रवार, 21 सितंबर 2007

टुटा दिल का दर्द

दिल के एक कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पुछ्ता है हर बार हमसे,
जिन्हें हम याद करते हैं इतना,
क्या उन्हें भी कभी हमारी याद आती है??????
------------********--------------

रह रह कर आपकी याद आती है,
आपके न आने की वजह सताती है,
सोच रहे हैं जरुर कोई गम है,
या आपके दिल में हमारे लिए जगह कम है!!!!!!
-----------********---------------

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखो को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें तो जिंदगी दी किसी और ने,
पर इतना प्यार देकर जीना सिखा दिया आपने!!!!
------------**************-------------

तेरा दुःख हम सह नही सकते ,
भरी महफ़ील में कुछ कह भी नही सकते,
हमारे गिरते हुए आँसू पकड कर तो देख,
वो भी कहते हैं हम आपके बिना रह नही सकते,
-------------**********-----------

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कुछ माँगकर तो देख हमसे,
होठों पे हँसी और हथेली पर जान होगी!!!
----------*********------------

जिंदगी में किसी का ऎतबार मत करना,
दोस्ती की हदों को पार मत करना,
खो दोंगे उसे हमेशा के लिए,
इसलिए जो अच्छा लगे उनसे प्यार मत करना!!!
----------*************-------------

वो मौसम वो बहार उसके सामने कम थी,
साथ गुजरा हुआ वक्त,वो फ़ीजा कम थी,
जुदा तो आखीर होना ही था जालीम,
क्या करें इन हाथों में मिलन की लकीरें कम थी!!!!!!!
--------------***********---------------

साथ न सही तन्हाई तो मिलती ही है,
मिलन न सही जुदाई तो मिलती ही है,
कौन कहता है प्यार में कुछ नही मिलता,
वफ़ा न सही बे-वफ़ाई तो मिलती ही है!!!!!
------------**********--------------

काँच को चाहत थी पत्थर पाने की,
इक पल में फ़िर टूट कर बिखर जाने की,
चाहत बस उतनी थी उस दिवाने की,
अपने टूकडों में तस्वीर उसकी सजाने की!!
----------************-----------

रास्तें पे न बैठो ठंडी हवा तंग करेगी,
गुजरे हुए लम्हों की हर सजा तंग करेगी,
किसी को न लाऒ दिल के इतने करीब,
बाद में उसकी हर इक अदा तंग करेगी!!!
----------*********-------------

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

very good man
i like your shayaries
lage raho bhai
we need you

बेनामी ने कहा…

पार्थ भैया,
क्या दर्द है, आपकी लेखनी में। बहुत ही बढियां। ओर लिखो।

अमिय प्रसून मल्लिक ने कहा…

kya khoob likhte hain,aap parth sir!
mujhe aapki rachnaaon mein apne hi dard ki jhalak milti hai.
kuchh muktak to seedhe hi marm ko chhoote hain,
saar roop mein kahoon to "ABSOLUTELY AMAZING!"


www.prasoon-mullick.blogspot.com

Unknown ने कहा…

THESE SHAIYARIS EXPRESSED BY PARTH SHOWS D RESULTS OF FAILURE IN LOVE.....

Unknown ने कहा…

AAP TO BAHUT AACHE SAYAR HO SIR BEST OF LUCK